सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- सीतामढ़ी। जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन को लेकर शनिवार को सभी केन्द्रों पर वीक्षकों का ब्रीफिंग की गई। इस दौरान एमपी हाईस्कूल केंद्र पर केंद्राधीक्षक वैद्यनाथ बैठा की अध्यक्षता में वीक्षकों की बैठक हुई। इसमें परीक्षा के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों के बारे में सभी वीक्षकों को आवश्यक दियाा निर्देश दिया गया। विक्षकों को सुबह 7 बजे तक निश्चित रूप से केन्द्र पर पहुंचकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान वरीय शिक्षक जितेन्द्र माधव ने शिक्षकों को बताया कि परीक्षा कक्ष में अगर कदाचार करते हुए कोई परीक्षार्थी पकड़ा जाता है तो संबंधित कक्ष के वीक्षक समेत अधिकारियों पर भी कार्यवाही होगी, इसलिए फ्रिक्सिंग में कोई कोताही न बरते। परीक्षा के...