नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- सैफ अली खान की ज्वेल थीफ नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। जयदीप फिल्म में अपने डांस मूव्स को लेकर पहले से ही चर्चा में है। अब सैफ अली खान और जयदीप ने फिल्म के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में एक दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान सैफ अली खान ने बताया कि जयदीप उनसे बकवास करना सीख सकते हैं। वहीं, जयदीप ने कहा कि वो सैफ से सीखने के लिए बहुत कुछ है। जयदीप के साथ काम करने पर क्या बोले सैफ अली खान बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में सैफ अली ने जयदीप के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा वो एक्टर की अप्रोच देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने जयदीप को टैलेंटेड को-स्टार बताते हुए कहा कि हम अक्सर एक्टर्स को कुछ चीजें करने के लिए एक जैसे तरीके अपनाते देखते हैं, लेकिन जयदीप...