कोलकाता।, अगस्त 3 -- बिहार में चल रहे SIR (संपूर्ण मतदाता सूची संशोधन) अभ्यास को लेकर देशभर में मचा सियासी घमासान अब पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि राज्य में करीब एक करोड़ रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर मौजूद हैं। हावड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने स्थिति को तुरंत नहीं संभाला, तो मतदान की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो जाएंगे। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में मृतक, डुप्लीकेट और फर्जी वोटरों की भरमार है। राज्य में एक करोड़ तक अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर हैं। चुनाव आयोग को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।" शुभेंदु अधिकारी का यह ब...