कोलकाता, दिसम्बर 20 -- पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी टकराव एक बार फिर तेज हो गया है। BJP के आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ कथित रूप से सांप्रदायिक सौहार्द और भारत की संप्रभुता को खतरे में डालने वाला बयान देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव और प्रवक्ता तन्मय घोष की ओर से शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले के नारेंद्रपुर पुलिस स्टेशन में दी गई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अमित मालवीय ने 19 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भड़काऊ और उकसाने वाला पोस्ट किया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है और देश की संप्रभुता को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।शिकायत में क्या कहा गया शिकायत पत्र में कहा गय...