गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पीपीगंज थाना क्षेत्र के भुईधरपुर गांव में बीते 26 सितंबर को मिली 50 वर्षीय कलावती देवी की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। कलावती की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उनकी ही पौत्री ने की थी। वजह थी "बंगालिन" कहकर ताने मारना और निजी विवाद। पुलिस जांच में सामने आया कि कलावती देवी करीब 20 साल पहले विधवा हो गई थीं। उनके दो बेटे पुणे और राजकोट में रहते हैं। गांव में बहू उतरा देवी और उसकी बेटी खुशी रहती थीं। उतरा देवी की पहली शादी पश्चिम बंगाल में हुई थी और उसकी बेटी खुशी वहीं के निवासी शंकर घोष की संतान है। इसी को लेकर कलावती अक्सर उसे "बंगालिन" कहकर ताने मारती थीं। बताया जा रहा है कि कलावती घर के बगल में झोपडी में रहती थी जबकि बहू और पौत्री घर के दूसरे हिस्से में। घटना के द...