अहमदाबाद। त्रिशा सेनगुप्ता (एचटी.कॉम), अगस्त 7 -- फ्रांस की एक महिला ने भारत को फ्रांस से ज्यादा सुरक्षित बताकर सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। भारत में सुरक्षा के बारे में एक नाइजीरियाई यूट्यूबर और फ्रांसीसी महिला के बीच हुई बातचीत ने सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। भारत आई फ्रांसीसी महिला ने एक वीडियो में भारत को फ्रांस से ज्यादा सुरक्षित बताया और कहा कि कई तरह की धारणाओं के कारण विदेशी अक्सर सच्चाई को समझ नहीं पाते हैं। यूट्यूबर पास्कल ओलालेये तीन साल पहले भारत में शिफ्ट हो हुए थे और अब अपने दोस्तों के साथ बिजनेस करते हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "वह भारत के लिए फ्रांस छोड़ आई... यहां जानिए क्यों।" ओलालेये ने एक यूट्यूब पोस्ट में बताया कि पेशे से टीचर यह महिला पिछले दो सालों से भारत में र...