बस्ती, मई 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। ट्रांसफॉर्मर बचाने के लिए वितरण के ट्रांसफॉर्मर पर 'फ्यूज सेट लगाए जा रहे हैं। 100 केवीए व उससे ऊपर के वितरण के ट्रांसफॉर्मरों को जलने से बचाने के लिए कॉरपोरेशन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए है। ट्रांसफॉर्मर जलने की दशा में जेई से लेकर अधिशासी अभियंता तक की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनसे वसूली का सख्त निर्देश हैं। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण जोन बस्ती एसके सरोज ने बताया कि ओवरलोडिंग, लाइन की खराबी आदि कारणों से ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाएं हो रही हैं। ट्रांसफॉर्मर फुंकने से बचाने के लिए 'फ्यूज सेट लगाए जा रहे हैं। जल्द से जल्द यह काम पूरा कराया जाना है। विद्युत विभाग का कहना है कि गर्मी के दिनों में खपत काफी बढ़ जाती है, जिससे ट्रांसफॉर्मर पर काफी लोड बढ़ जाता है। गर्मी के मौसम में सर्वाधिक ट्र...