नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- मारुति सुजुकी की कारों को अब उनकी सेफ्टी के लिए भी जाना जाता है। भारत NCAP में कंपनी के 3 मॉडल को 5-स्टार रेटिंग मिली है। यानी इन कारों का लोहा फौलाद सा मजबूत निकला। हम यहां पर दिन तीन कारों के बारे में बताने वाले हैं उसमें एक SUV, एक सेडान और एक हैचबैक है। इनके नाम विक्टोरिस, डिजायर और बलेनो हैं। ऐसे में आप भी इन कारों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इनकी एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग के बारे में जान लेना चाहिए।1. मारुति सुजुकी डिजायर (5-स्टार सेफ्टी रेटिंग)एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) - 29.46 / 32.00चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) - 41.57 / 49.00 मारुति डिजायर को एडल्ट और चाइल्ट दोनों सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। खास बात ये है कि BNCAP और GNCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हालिल करने वा...