नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोमी अपने बेबाक बयानों के चलते भी हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं। ऐसे में बीते कुछ वक्त से वो सलमान खान संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करती नजर आ रही हैं। एक बार फिर से सोमी ने सलमान खान पर निशाना साधा है। उन्होंने ने सलमान की ओर से बुली किए जाने की बात कही है। साथ ही कई और गंभीर आरोप भी लगाए हैं।मेरी जिंदगी के पीछे पड़े हैं सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोमी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर कई हैरान करने वाले दावे किए हैं। सोमी वीडियो में दावा किया कि उनकी और उनके एनजीओ 'नो मोर टीयर्स' को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। एक्ट्रेस ने आगे कहा हैं, 'सलमान खान मेरी जिंदगी के पीछे पड़े हैं, ...