हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की तैयारियों जोरों पर हैं। बीते साल 2 अक्टूबर को गठित प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की पटना के गांधी मैदान कल यानी शुक्रवार को भव्य रैली होगी है। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। बिहार बदलाव रैली के जरिए जन सुराज का चुनावी शंखनाद माना जा रहा है। पटना में जन सुराज के पोस्टर भी चस्पा हैं। जिसमें दावा किया गया है कि फैसला तो कल (11 अप्रैल 2025) गांधी मैदान पटना में ही होगा। अब पीके कौन सा फैसला लेंगे ये तो कल होने वाली रैली में ही पता चलेगा। फिलहाल रैली की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर में विभिन्न जगहों पर रैली को लेकर बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी पार्टी पदाधिकारियों से तैयारी का जायजा लेते रहे। गांधी मैदान के मंच से प्रशा...