नई दिल्ली, जनवरी 2 -- टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन फरवरी-मार्च में होने वाला है। इस बार भारत और श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। हालांकि भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन ने आगामी टी20 विश्व कप को लेकर आईसीसी को कड़ी चेतावनी दी है। अश्विन ने फैंस की दिलचस्पी कम होने की संभावना जताई है। भारत के दिग्गज का मानना है कि टूर्नामेंट के मौजूदा प्रारूप और लगातार हो रहे आईसीसी इवेंट्स के कारण इस बार दर्शकों की रुचि खत्म हो सकती है। अश्विन ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हर साल एक बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित करने से इसकी अहमियत कम हो रही है। उन्होंने इसकी तुलना फुटबॉल के फीफा वर्ल्ड कप से की, जो हर चार साल में एक बार होता है और जिसका इंतज...