आगरा, जुलाई 12 -- बचपन की कहानियों की उस दुनिया को फिर से जीवंत करने का कार्य 'किस्से आगरा से' संस्था ने किया है। जिस उम्र में बच्चों को कहानियां सुनाई जाती हैं, उसी उम्र में अब बच्चे स्वयं कहानीकार बन गए हैं। इन नन्हे लेखकों की कल्पनाओं से सजी कहानियों का संकलन पुस्तक 'फैंटास्टिक फेबल्स के रूप में सामने आया है। इसका लोकार्पण शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल में किया गया। इस पुस्तक में आगरा के 4 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों द्वारा लिखी गई 15 रोचक और शिक्षाप्रद कहानियों को संकलित किया गया है। इन कहानियों में कल्पना, रोमांच, जादू और सीख का अद्भुत समावेश है। मुख्य अतिथि डॉ. रंजना बंसल ने पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने बाल लेखकों की सराहना करते हुए कहा कि वेदिका शर्मा और वेदांत शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों ने जो रचनात्मकता दिखाई है, वह प...