नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले उत्सव फूल वालों की सैर को समय पर अनुमति नहीं दिए जाने पर उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति उदासीन और अनुत्तरदायी रवैये के खिलाफ चेतावनी दी। एलजी के रुख के बाद डीडीए ने उत्सव की अनुमति दे दी है। हालांकि, अब इस महोत्सव को अगले वर्ष फरवरी-मार्च में आयोजित करने की बात कही जा रही है। राजनिवास के मुताबिक, इस वर्ष फूल वालों की सैर का आयोजन नहीं होने की खबरों को उप-राज्यपाल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस संबंध में जांच के निर्देश दिए थे। जांच में सामने आया है कि आप सरकार के समय वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा 28 नवंबर 2023 में जारी आदेश के चलते डीडीए द्वारा अनुमति में देरी हुई थी। उस आदेश...