चंदौली, सितम्बर 24 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। रामलीला समिति रामगढ़ के तत्वावधान में चल रहे रामलीला के दूसरे दिन सोमवार की रात में फुलवारी प्रसंग का खूबसूरत मंचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभुनारायण सिंह लल्ला और अवनीश पाण्डेय ने कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्रीराम की आरती के साथ किया। फुलवारी मंचन में अयोध्या नरेश राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम और लक्ष्मण, महर्षि विश्वामित्र के साथ जनकपुर पहुंचे। वहां सीता जी ने राम की सुंदरता को देख कर मोहित हो गए। फुलवारी प्रसंग के मंचन में जनक नंदनी के सौंदर्य को देख मोहित हुये श्रीराम रामलीला ब्राह्मणों को दक्षिणा देना व फुलवारी का दृश्य दिखाया गया। नंदनी जानकी सखियों के संग पूजा करने के लिए आती है। इसमें अयोध्या नरेश राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम और लक्ष्मण के महर्षि विश्वामित्र के साथ जनकपुर नगर...