नई दिल्ली, जून 22 -- AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका की ओर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की जमकर आलोचना की। ओवैसी ने कहा कि अमेरिका के इस हमले से नेतन्याहू को फायदा हुआ है, जिन्हें उन्होंने फिलिस्तीनियों का कसाई करार दिया। ओवैसी ने कहा, 'यह व्यक्ति फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है और वेस्ट बैंक व गाजा में जातीय सफाई कर रहा है। इतिहास उन्हें फिलिस्तीनियों के कसाई के रूप में याद रखेगा।' मालूम हो कि अमेरिका ने ईरान के नतांज, इस्फहान और फोर्डो में परमाणु स्थलों पर हवाई हमले किए हैं। यह भी पढ़ें- LIVE: ईरान पर हमले के बाद यह मुस्लिम देश हुआ चौकन्ना, जारी कर दिया बड़ा आदेश यह भी पढ़ें- ईरान के कौन से हैं वे तीन परमाणु ठिकाने, जहां US ने बरसाए बम; फोर्दो प...