जमशेदपुर, जुलाई 21 -- नवजात बच्चों की मृत्यु दर को कम करने के लिए 'फिट फार्मूले को अपनाना बेहद कारगर हो सकता है। यह कहना है रिम्स रांची के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव मिश्रा का। शिशु रोग विषयक सम्मेलन के दौरान विशेष बातचीत में उन्होंने यह जानकारी दी। उनका कहना है कि बच्चों के जन्म के समय से ही कुछ छोटी चीजों पर अभिभावक और अस्पताल ध्यान दें तो बच्चों की मृत्यु दर को घटाया जा सकता है। इसे व्यवहारिक रूप से करके भी देखा गया है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि फिट एक जीवन रक्षक मंत्र है, जिसमें एफ का मतलब फीडिंग है यानी नवजात को जन्म के तुरंत बाद और छह महीने तक केवल मां का दूध दिया जाना चाहिए। आई से आशय इन्फेक्शन से बचाव है, जिसके लिए बच्चे को छूने से पहले हाथ धोना जरूरी है। इससे संक्रमण की संभावना कम होती है। तीसरा अक्षर टी का तात्पर्य तापमान (टेम...