मऊ, दिसम्बर 6 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार में गुरुवार की रात काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें शायरों और कवियों ने अपनी गीतों और रचनाओं से आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश देकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। काव्य संध्या का शुभारंभ पूनम श्रीवास्तव की सरस्वती वंदना व खैरुल बशर आजमी की नाते पाक से हुआ। काव्य संध्या और शायरी के संगम में शायर सलमान घोसवी ने 'फासले सारे मिटा देने हैं दिल के, होली और ईद मनाएंगे मिंया सब मिल के ' सुनाकर भाईचारे का संदेश दिया। बनारस से आई कवयित्री पूनम श्रीवास्तव ने 'मानती हूं कि सबकी चहेती हूं मैं, बांह में चांदनी को समेटी हूं मैं' सुनाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। खैरुल बशर आजमी ने 'जहां है प्यार का संगम मैं वह स्थान लिखूंगा, श्रद्धा और अकीदत का...