अल्मोड़ा, नवम्बर 11 -- वन बीट अधिकारी संघ की नवनियुक्त पदाधिकारियों ने प्रभागीय वनाधिकारी से मुलाकात की। उन्हें वन बीट अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। आगामी फायर सीजन में पर्याप्त फायर उपकरण उपलब्ध कराने आदि की मांग की। मंगलवार को डीएफओ से मिले वन बीट अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वन बीट अधिकारियों को फिल्ड स्तर पर तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा कि फायर सीजन में जिले के कई क्षेत्रों में जंगल आग से धधकते हैं, लेकिन उनसे निपटने के लिए कई बार आवश्यक फायर उपकरण उपलब्ध नहीं हो पाते। इससे आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने रेस्क्यू के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने, नवीन वन आरक्षियों को आई कार्ड देने आदि की मांग की। यहां अध्यक्ष नीरज बिष्ट, मंत्री किशोर आर्य, कोषाध्यक्ष रोशन कुमार, उपाध्यक्ष ...