मॉस्को, सितम्बर 26 -- यूरोपीय राजनयिकों ने इस हफ्ते मॉस्को में क्रेमलिन को सख्त चेतावनी दी है कि यदि रूस ने नाटो सदस्य देशों की वायु सीमा का उल्लंघन दोहराया तो उसे "पूरी ताकत से" जवाब दिया जाएगा, जिसमें रूसी विमानों को मार गिराना भी शामिल है। यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब एस्टोनिया के ऊपर रूसी MiG-31 लड़ाकू विमानों के घुसपैठ की घटना ने तनाव को और बढ़ा दिया है। रूस ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनके विमान एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में नहीं घुसे और वे नाटो को परखने की कोशिश नहीं कर रहे।मॉस्को में तनावपूर्ण वार्ता ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के राजदूतों ने मास्को में हुई बैठक में रूस पर आरोप लगाया कि एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश सोची-समझी रणनीति थी। हालांकि, रूसी अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उनकी उड़ानें अंतररा...