नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राम निवास गोयल और राखी बिरला की लगातार अनुपस्थिति पर कड़ा संज्ञान लिया है। समिति ने उन्हें गुरुवार को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था, लेकिन चारों में से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। इससे पहले भी समिति की ओर से दो अवसर दिए गए थे, लेकिन वे दोनों बार भी अनुपस्थित रहे। समिति अब विचाराधीन मामले में आगे की कार्रवाई निर्धारित करेगी। यह जानकारी समिति अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह राजपूत ने दी। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन में 9 अगस्त 2022 को दिल्ली विधान सभा परिसर में उद्घाटित 'फांसी घर' की प्रामाणिकता से संबंधित विषय को उठाया था। इसके बाद मामले की विस्तृत जांच के लिए इसे विशेषाधिकार समिति को निर्देशित क...