नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया,राम निवास गोयल और राखी बिरला की लगातार अनुपस्थिति पर समिति ने लिया संज्ञान नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया,राम निवास गोयल और राखी बिरला की लगातार अनुपस्थिति पर समिति ने लिया संज्ञान लिया है। गुरुवार को विशेषाधिकार समिति ने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था लेकिन वह यहां उपस्थित नहीं हुए। इससे पहले भी इन्हें समिति द्वारा दो अवसर प्रदान किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद वह उपस्थित नहीं हुए थे। दोनों निर्धारित बैठकों में उनकी लगातार अनुपस्थिति को देखते हुए समिति ने अब विचाराधीन मामले में आगे की कार्रवाई तय करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह राजपूत ने दी। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन में 9 अगस्त 2022 को दिल...