वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। श्रीलंका की डॉ. सचित्रा नदिसा डिसिल्वा ने कहा कि 'फलत्रिकादि क्वाथ' मधुमेह नियंत्रित करने में कारगर है। यह श्रीलंकाई आयुर्वेद तथा पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में प्रयुक्त एक बहु-औषधीय काढ़ा है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है। बीएचयू आईएमएस के आयुर्वेद संकाय की ओर से केएन उडुप्पा सभागार में आयोजित तीन दिनी 'आयुर्वेद में अत्याधुनिक अनुसंधान: वैश्विक स्वास्थ्य का परिवर्तन' विषयक संगोष्ठी के दूसरे दिन गुरुवार को विशेषज्ञों ने चर्चा की। डॉ. सचित्रा ने कहा कि फलत्रिकादि क्वाथ का 70 मरीजों पर हमने शोध किया। तीन महीने क्वाथ देने के बाद एक महीने फॉलोअप किया गया। परिणाम उत्साहजनक मिले। प्रो. सीएस पांडेय ने समाज में आयुर्वेद को लेकर व्याप्त भ्रांतियों पर प्रकाश डाला। जीन वैज्ञानिक प्रो. ज्ञानेश्वर चौब...