बगहा, मई 4 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। जन सुराज के उद्घोष सह बदलाव यात्रा के तहत शनिवार की देर शाम प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती चनपटिया विधानसभा के जोकहां पहुंचे। वहां उन्होंने एक निजी होटल में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने लालू-नीतीश पर जमकर निशाना साधा। कहा कि आपने मोदी-नीतीश व लालू का राज देख लिया है। बिहार की स्थिति तब बदलेगी जब यहां जनता का राज होगा। राज्य के सभी कार्यालयों में अफसरशाही चरम पर है। फरियादियों से बिना पैसा लिए किसी थाने में रपट नहीं लिखी जाती है। अगर जन सुराज की सरकार बनती है तो 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर महिला-पुरुष को दो हजार रुपये का मासिक पेंशन दिया जाएगा। वही जन सुराज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जिला युवा अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी ने लोगों से कहा कि आपलोग एक बार अपने-...