आजमगढ़, फरवरी 23 -- सगड़ी (आजमगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुकहना आइमा गांव के मुरारपुर पुरवा में शनिवार की सुबह पूर्व फौजी की हत्या में फरार चल रहे आरोपी का शव पेड़ से लटकता मिला। इसकी जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव निवासी 25 वर्षीय चंद्रभूषण सिंह पुत्र रामअशीष सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। शनिवार की सुबह करीब छह बजे जीयनपुर क्षेत्र के सुकहना आइमा गांव के मुरारपुर पुरवा में प्राथमिक पाठशाला के पीछे स्थित बरगद के पेड़ से उसका शव नायलान की रस्सी के सहारे लटक रहा था। यह देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। खबर पाकर परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव ...