अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- सनातन रक्षा मंच ने सोमवार को डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर नाराजगी जताई। हिंसक घटनाओं की सीबीआई या न्यायिक आयोग के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। सोमवार को राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर सुनियोजित हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों से मानवाधिकारों के उल्लंघन के साथ राज्य की कानून व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। इस उन्होंने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं की सीबीआई या न्यायिक आयोग के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराने, हमलों में पीड़ित परिवारों को संरक्षण, पुनर्वास और उचित मुआवजा देने, जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने, देश भर में धार्मिक अल्पसंख्यकों या बहुसंख्यकों प...