मधुबनी, मई 23 -- हरलाखी,एक संवाददाता। दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव में राज्य खेल प्रतियोगिता खोज अभियान के तहत गुरुवार को तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अंडर 14 एवं अंडर 16 के अधीन छात्र एवं छात्राओं ने साइकिलिंग, बॉल थ्रो, लंबी कूद एवं दौड़ में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी छात्रों के जीवन का अहम हिस्सा है। प्रतियोगिता में पहले दिन दीन दयाल 2 उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका 2 उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय उमगांव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सोठगांव समेत चार स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। 60 मीटर यू-14 दौड़ में साजन कुमार महतो प्रथम, चंदन कुमार द्वितीय और रंजीत कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि छात्राओं में आसमीन खातून प्रथम, नंदनी कु...