जयपुर, नवम्बर 10 -- जयपुर के फेमस नीरजा मोदी स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा द्वारा चौथी मंजिल की रेलिंग से कूदकर खुदकुशी करने के नौ दिन बाद अब एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें वह बच्ची अपनी मां से स्कूल नहीं भेजने की इमोशनल अपील कर रही है। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग ने बच्ची से बुलिंग (तंग करना) के खिलाफ स्कूल द्वारा कथित तौर पर कोई कार्रवाई न करने पर चिंताजनक सवाल खड़े कर दिए हैं। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक साल पुरानी रिकॉर्डिंग में बच्ची रोते हुए अपनी मां से उसे वापस स्कूल नहीं भेजने और कहीं और उसे एडमिशन दिलाने की गुहार लगा रही है। उसने रोते हुए कहा, "मैं स्कूल नहीं जाना चाहती। प्लीज मुझे मत भेजो।" लड़की के परिवार का कहना है कि यह उस दर्दनाक अनुभव की एक डरावनी गूंज है, जिसे एक साल से अधिक समय तक नजरअंदाज किया गया। बता दें कि...