वाराणसी, जुलाई 4 -- वाराणसी। नमामि गंगे ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस पर गुरुवार को 'प्लास्टिक हटाओ अभियान चलाया। विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर 'प्लास्टिक हटाओ-जीवन बचाओ के नारे के बीच साफ-सफाई की गई। गंगा तट पर स्वच्छता एवं प्लास्टिक बैग से मुक्ति के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नागरिकों एवं पर्यटकों ने जागरूकता रैली निकाली। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में रामसागर, सुमन, मनोज सिंह, सुभाष यादव, महेंद्र साहनी आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...