अल्मोड़ा, सितम्बर 22 -- भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में सोमवार को संस्थापक प्रो. बोशी सेन का जन्मोत्सव मनाया गया। प्रो. सेन के योगदान को याद कर वैज्ञानिकों ने कहा कि उन्होंने ही पर्वतीय कृषि क्षेत्र में अनुसंधान की नींव रखी। सोमवार को हुए कार्यक्रम में हवालबाग प्रक्षेत्र स्थित नवनिर्मित भवन के प्रवेशद्वार पर स्थित स्‍वामी विवेकानन्‍द, प्रो. बोशी सेन व गर्ट्यूड इमरसन सेन की प्रतिमाओं पर माल्‍यार्पण कर किया। इसके बाद सभागार में स्थित प्रो. बोशी सेन के छायाचित्र पर वैज्ञानिकों ने पुष्प अर्पित किए। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्‍मी कान्‍त ने कहा कि प्रो. बोशी सेन ने विज्ञान के साथ ही आध्‍यात्मिक मूल्‍यों पर भी बल दिया। उन्होंने इस संस्‍थान को स्‍थापित कर पर्वतीय कृषि की समस्याओं और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान को...