अल्मोड़ा, मई 20 -- भाजपा रानीखेत जिला इकाई की तरफ से मंगलवार को ताड़ीखेत में अहिल्याबाई होलकर की तीन सौ वीं जयंती वर्ष पर कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में अहिल्याबाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अहिल्याबाई ने नारी सशक्तिकरण, जनकल्याण और धर्म संरक्षण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य किए। कार्यक्रम की प्रदेश संयोजक बिमला रावत ने कहा कि अहिल्याबाई वीर महिला थीं। उन्होंने अंग्रेज हुक्मरानों से अकेले लोहा लिया था। जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को विभूतियों के बारे में जानकारी मिलती है। कार्यक्रम में रानीखेत मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा, ताड़ीखेत अध्यक्ष मुकेश पांडेय, ध्यान सिंह नेगी, दर्शन मेहरा, मंजीत भगत, खजान ...