नई दिल्ली, अगस्त 4 -- आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की फीस नियंत्रित करने के लिए जो बिल विधानसभा में पेश किया जा रहा है वह पूरी फर्जी है और उसका मकसद सिर्फ निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाना है। इस बारे में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बिल को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह स्कूल फीस बिल बिना अभिभावकों की राय और बिना पारदर्शिता के सिर्फ प्राइवेट स्कूलों की कमाई बढ़ाने के लिए लाया जा रहा है, और आम आदमी पार्टी इसे दिल्ली के बच्चों और उनके अभिभावकों के हक में बनवाना चाहती है। वर्तमान बिल को लेकर उन्होंने कहा कि यह बिल फिलहाल जिस रूप में है, उसका मकसद सिर्फ प्राइवेट स्कूलों को फायदा पहुंचाना है। इसके साथ ही मौजूदा बिल को ...