मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- सरैया। कृषि विज्ञान केंद्र सरैया में 15 दिवसीय सामेकित पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। इसमें 40 किसानों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार ने किसानों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण में जो सीखे हैं, उसे गांवों तक पहुंचाएं। बताया कि मृदा स्वास्थ्य संरक्षण एवं पोषक तत्व प्रबंधन ही टिकाऊ कृषि की नींव है। उन्होंने वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. रामकृष्ण राय ने बताया कि प्रशिक्षित किसान भविष्य में खाद का लाइसेंस लेकर पंचायत स्तर पर डीलरशिप कर सकते हैं। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. तरुण कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि डॉ. रजनीश ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...