गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंदग्राम स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में गुरुवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उसमें पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षणरत आरक्षियों से वार्ता में कहा कि वह प्रशिक्षण के मूल्य को समझें तथा अनुशासन और नैतिकता का पालन करें। संवाद कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने प्रशिक्षणरत आरक्षियों के साथ का वार्ता की। कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद कमिश्नरेट की पुलिसिंग प्रणाली के संबंध में एक लघु फिल्म का प्रसारण भी किया गया। एडीसीपी लाइंस ने प्रशिक्षणरत आरक्षियों को प्रशिक्षण संबंधित दिशा-निर्देशों को पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया। संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण का मूल्य समझाना, सेवा भावना के लिए प्रोत्साहित करना, वास्तविक परिस्थितियों के लिए मानसिक रूप स...