घाटशिला, अक्टूबर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला विधान सभा उपचुनाव 11 नवंबर को होना है। इस बीच मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर बुधवार को कार्यपालक दंडाधिकारी नित निखिल सुरीन ने स्वीप कार्यक्रम को लेकर बैठक की। इस दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को मतदान के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। सुरीन ने कहा कि मतदान के प्रतिशत को हर हाल में बढ़ाना है। ऐसे में मतदाताओं को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करना जरूरी है। जैसे पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान स्वीप कार्यक्रम चलाया गया था। वैसे ही कार्यक्रम का संचालन इस बार भी किया जायेगा। इस गांव-गांव एवं घर-घर जाकर मतदाओं को मतदान के महत्व के संबंध में विस्तार पूर्वत जानकारी देनी है, और उनके एक वोट का कितना महत्व है, इसकी भी जानकारी देनी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यह ...