नई दिल्ली, फरवरी 16 -- दिल्ली पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ की जांच के दौरान पता चला है कि एक जैसे नाम वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बाद भ्रम की स्थिति बनी थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि 'प्रयागराज' नाम से शुरू होने वाली दो ट्रेनों की घोषणा से लोगों के बीच गफलत मच गई और स्टेशन पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई, जो कि भगदड़ में बदल गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि इस दौरान प्रयागराज एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन पहले से ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। पुलिस ने बताया कि इस घोषणा के बाद जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाए थे, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्...