रांची, अगस्त 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। आदित्य प्रकाश जालान टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में विद्या भारती झारखंड की ओर से प्रांतीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन रविवार को किया गया है। प्रांतीय मंत्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य अपने विद्यालय को अपना परिवार मानें और इसे अपनी जिम्मेदारी समझें। प्रधानाचार्य पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके प्राप्ति के लिए यत्न करें। समय समय पर विद्यालय के भैया-बहनों का हेल्थ चेकअप कराएं। करियर और मानसिक स्वास्थ्य की काउंसिलिंग की व्यवस्था करें। केंद्रीय मंत्री रामावतार नारसरिया, आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य जितेंद्र तिवारी, सहमंत्री डॉ पूजा, प्रदेश सचिव नकुल शर्मा, डॉ डीएन सिंह, मनोज भारद्वाज सहित प्रांत के ए और बी के 100 से अधिक प्रधानाचार्य व अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी ...