काशीपुर, जनवरी 23 -- काशीपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर ने दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के दौरान क्षमता निर्माण विषय पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) के पांच बैचों का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा, उत्तराखंड सरकार द्वारा नामित उत्तराखंड के पीएम श्री विद्यालयों के 232 प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। प्रत्येक बैच की अवधि पांच दिनों की रही। बैच-आधारित संरचना ने प्रतिभागी विद्यालय प्रमुखों के बीच प्रभावी सहभागिता, सहकर्मी शिक्षण तथा गहन विचार-विमर्श को संभव बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...