कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर। परदेस में काम कर रहे प्रदेश के 2.15 करोड़ श्रमिक एसआईआर कैसे करा पाएंगे। इस संबंध में सपा के राष्ट्रीय सचिव राम गोपाल पुरी ने राज्य निर्वाचन आयोग से सवाल किए हैं। राष्ट्रीय सचिव का कहना है कि अभिलेख के मुताबिक 5900 मजदूर इजरायल, जर्मनी, कोरिया, संयुक्त राष्ट्र अमीरात में कार्यरत हैं। 35 लाख मजदूर दूसरे राज्यों में कार्यरत हैं। 1.76 करोड़ दैनिक मजदूर भवन सन्निनिर्माण के लिए गांव से दूर शहरों में काम कर रहे हैं। इन लोगें को बीएलओ से कोई फॉर्म नहीं मिला है। ऐसे में इनका फॉर्म कैसे भरा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...