प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (नासी) में छात्र-छात्राओं के लिए दस दिवसीय समर स्कूल का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। मुख्य अतिथि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के उपायों पर शोध करें और इसकी गति को धीमी करें अन्यथा आने वाले दिनों में जल, मृदा एवं वायु प्रदूषण अपने चरम पर होंगे। मुख्य वक्ता बीएचयू के डॉ. पीसी अभिलाष ने पर्यावरण असंतुलन पर चिंता व्यक्त की। अध्यक्षता कर रहे प्रो. एसएम प्रसाद ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. मुरली मनोहर वर्मा ने ब्रह्मांड की संरचना एवं विकास के संबंध में रोचक जानकारी दी। विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष डॉ. जीएस तोमर ने हरित यो...