नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से कार्रवाई और एफआईआर के कदम उठाए जाने पर ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सराहना की है। हालांकि उन्होंने प्रदूषण को कम करने के लिए ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश रोकने को गलत ठहराया है। एसोसिएशन का कहना है कि ट्रकों के प्रवेश को रोकना कोई समाधान नहीं है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर का कहना है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रदूषण फैलाने वालों का चालान काटने और उनके विरुद्ध एफआईआर किए जाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बिना बिना अनुमति सड़क काटने और गड्ढे भरने में लापरवाही करने वाले सरकारी विभागों पर भी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। ये दोनों ही निर्णय सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को नियंत...