मुरादाबाद, जून 28 -- इमामुद्दीन तुर्की मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन के प्रांगण में भारतीय ग्रामीण विद्यालय संघ के तत्वावधान में तहसील बिलारी के वार्षिक समारोह में शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय ग्रामीण विद्यालय संघ का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं बल्कि छात्रों को संस्कारी बनाना भी है। उन्होंने भारतीय ग्रामीण विधालय संघ आह्वान किया कि वह विद्यालय एवं अध्यापकों के समक्ष आने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास व्यक्तिगत स्तर पर करेंगे। भारतीय ग्रामीण विद्यालय संघ के संस्थापक शिक्षाविद एचआर सनी ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें खेलकूद कला संस्कृति आदि में भाग लेने का अवसर प्रदान करना चाहिये। जिलाध्यक्ष भारतीय ग्रामीण विद्यालय आरिफ पाशा ने ...