अल्मोड़ा, मई 28 -- अल्मोड़ा। कोतवाली में व्याज की रकम के लिए एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने, धमकाने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसएसपी, डीएम और सीएम को कर्ज देने वाले की प्रताड़ना से निजात दिलाने की मांग की है। कहा, अन्यथा मेरे पास आत्महत्या ही अंतिम विकल्प है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक धारानौला निवासी प्रेम चंद्र नौटियाल ने शिकायती पत्र सौंपा था। कहना है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से आरोपी विक्रम सिंह से 20 फीसदी मासिक व्याज पर कर्ज लिया था, जिसका हिसाब 102000 हुआ था। जमानत के तौर पर आरोपी ने तीन ब्लैंक चेक अपने पास रख लिए। वह प्रतिमाह 20 फीसदी व्याज का भुगतान करता रहा। कुछ माह से आर्थिक स्थिति खराब होने से वह व्याज की रकम नहीं दे पाया। इसपर आरोपी ने उन्हे...