प्रयागराज, मई 28 -- ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के इको-ग्रीन क्लब की ओर से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस आयोजित किया गया। अध्यक्षता कर रहे चीफ प्रॉक्टर प्रो. मान सिंह ने कहा कि आज मानव अपनी लालची प्रवृत्ति के कारण झूठे विकास की प्रतिस्पर्धा में जैव विविधता का दोहन करता जा रहा है जो हमे निकट भविष्य में काल के गाल में धकेलने का काम करेगी। यदि मानव को अपनी प्रजाति बचानी है तो प्रकृति से अपनी जरूरतों की पूर्ति करें न कि लालच की पूर्ति। क्लब के संयोजक एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हर वर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन धरती पर मौजूद विभिन्न जीव-जंतुओं, पौधों, सूक्ष्मजीवों और पारिस्थितिकी तंत्रों की रक्षा और उनके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्...