बागेश्वर, मई 4 -- सोशल मीडिया पर प्यारा उत्तराखंड नाम से चल रहे आईडी के खिलाफ कांग्रेस ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही संचालक की गिरफ्तारी की भी मांग की है। जिलाध्यक्ष भगवत डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार को पुलिस उपाधीक्षक अजय साह से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर उत्तराखंड नाम से एक आईडी से व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस पार्टी व पूर्व सीएम पर नकारात्मक एवं भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री की छबि खराब करने का काम किया जा रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से मामले का संज्ञान लेकर आईडी को संचालित करने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस मौके पर ...