नैनीताल, मई 23 -- भवाली। प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाबा के भक्त कैंची धाम पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को मंदिर समिति ने व्यापारियों के साथ बैठक की। समिति जल्द प्रशासन के साथ भी बैठक करेगी। वरिष्ठ व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता भुवन तिवारी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि स्थापना दिवस की होर्डिंग में बाबा की फोटो न लगाएं। कहा कि भवाली से कैंची धाम तक के क्षेत्र में कई जगह बाबा के पोस्टर गिरे हुए हैं। जिससे लोगों की आस्था पर ठेस पहुंचती है। उन्होंने अपील की है कि बधाइयां अवश्य दें, बाबा की फोटो पोस्टर में न लगाएं। कहा कि प्रशासन के साथ बैठक कर इस संबंध में बातचीत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...