मऊ, दिसम्बर 15 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी फतेहपुर मंडाव परिसर में सोमवार को पोषण भी और पढ़ाई भी विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले छह साल तक के बच्चों को कैसे पढ़ाना है, बच्चे कैसे चीजों को जल्दी सीखते हैं, पढ़ाने के दौरान किन बिंदुओं का ध्यान रखना है आदि बिंदुओं पर जानकारी दी गई। सीडीपीओ अश्विनी कुमार राय ने बताया कि पहले दिन पढ़ाई, दूसरे दिन पोषण एवं तीसरे दिन पोषण और पढ़ाई दोनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। सरकार द्वारा अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को ईसीसी सेंटर के रूप में डेवलप किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी महिलाओं को यह बताना है कि केंद्र में आने वाले बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का समुचित विकास कैसे किया जा सकता है। छह साल तक के इ...