अलीगढ़, मई 27 -- फोटो, - पांच साल से संचालित न हो सका पैलिएटिव केयर क्लिनिक - दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में होना है संचालन - असाध्य रोग के मरीजों का उपचार व देखभाल की है योजना - सरकार इसके लिए 15 लाख रूपये की पहली किस्त दे चुकी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी और लापरवाही की एक और मिसाल दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में देखने को मिल रही है। यहां असाध्य रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए प्रस्तावित पैलिएटिव केयर क्लिनिक सिर्फ कागजों तक सीमित है। धरातल पर सच्चाई यह है कि पांच साल बीतने के बावजूद क्लिनिक का संचालन शुरू नहीं हुआ। सरकार ने 15 लाख रुपये दिए थे, वार्ड भी तैयार कर लिया गया, लेकिन न स्टाफ है, न दवाएं और न मशीनें। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज राहत की उम्मीद में आते हैं, पर खाली बेड और ...