मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी में भारतीय मानक ब्यूरो के तीन वैज्ञानिकों ने बुधवार को व्याख्यान दिए। तीनों ने अपने-अपने क्षेत्र की विशेष जानकारी साझा की। इस दौरान बताया गया कि पेयजल की आपूर्ति में मानकों का पालन जरूरी है। यही नहीं, उद्योगों में उत्पाद गुणवत्ता के लिए भी मानकों का पालन आवश्यक है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ मानकीकरण, गुणवत्ता नियंत्रण और आईएसओ प्रक्रियाओं की वास्तविक उपयोगिता से परिचित कराना था। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में मनीष राजा (वैज्ञानिक ई) ने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय पर व्याख्यान दिया। इस सत्र का समन्वय डॉ. प्रमोद कुमार ने किया गया। वहीं, विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सिविल इंजीनियरिंग विभाग में मनोज बी. चव्हा...