रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनसुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं, नागरिकों व कोचिंग सेंटर संचालकों ने भाग लिया। छात्रों ने कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाओं से उनकी मेहनत और मनोबल पर गहरा असर पड़ता है। उन्होंने परीक्षाओं की जांच पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से कराने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और प्रभावित परीक्षाओं को दोबारा आयोजित करने की मांग की। साथ ही भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शी प्रणाली अपनाने के सुझाव भी दिए। जनसुनवाई में करीब 50 लोग उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने कहा कि...