बुलंदशहर, मई 2 -- विकासखंड क्षेत्र के गांव फतेहपुर मकरंदपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह और सहायक अध्यापिका भारती खत्री ने बच्चों में 'री-यूज़' की आदत डालने के लिए अभिनव कदम उठाया है। ऑनलाइन खरीदारी के दौरान मिलने वाले पेपर बैग को फेंकने के बजाय इकट्ठा किया गया और इनसे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों की पुस्तकों व कापियों को कवर किया गया। इससे पुस्तकों को फटने से बचाया गया और साथ ही बच्चों को पुनः उपयोग (री-यूज़) के महत्व का पाठ पढ़ाया गया।शिक्षिका भारती खत्री ने बताया कि इस पहल के लिए उन्होंने अपने घर के आसपास के पड़ोसियों से भी पेपर बैग एकत्र किए। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...